Headlines News :
Home » » प्रकाश बादल की दो नई गज़लें

प्रकाश बादल की दो नई गज़लें

Written By Prakash Badal on Thursday, October 23, 2008 | 11:43 AM


ग़ज़ल
ये बजट आपका हमको तो गवारा नहीं।
चिड़ियों को घोंसले जिसमें पशुओं को चारा नहीं।

यूँ ही माथा गर्म नहीं, है ये दिमागी बुखार,
पिघलते ग्लेशियरों का समझते क्यों इशारा नहीं।

मंगल और वीर को वो शाकाहारी वेष्णो,
जिस्म नोच कर खाते हैं पर वक़्त सारा नहीं।

औहदे और दाम तो हमको भी थे मिल रहे,
संस्कारों का लिबास मगर हमीं ने ही उतरा नहीं।

महलों से निकलकर झुग्गियों में फ़ैल गई,
गमलों की ज़िन्दगी में खुशबु का गुज़ारा नहीं।

जाने अब तक कितने तूफान पी गया है,
इस समंदर का पानी यूँ ही तो खारा नहीं,

दो रोटियों का वो चुटकी में हल करता है सवाल,
ये पत्थर का खुदा तो मगर हमारा नहीं।


ग़ज़ल
इरादे जिस दिन से उड़ान पर हैं।
हजारों तीर देखिये कमान पर हैं।

लोग दे रहे हैं कानों में उँगलियाँ,
ये कैसे शब्द आपकी जुबां पर है।

मेरा सीना अब करेगा खंजरों से बगावत,
कुछ भरोसा सा इसके बयान पर है।

मजदूरों के तालू पर कल फिर दनदनाएगा,
सूरज जो आज शाम की ढलान पर है।

झुग्गियों की बेबसी तक भी क्या पहुँचेगी,
ये बहस जो गीता और कुरान पर है।

मजदूर,मवेशी, मछुआरे फिर मरे जाएंगे,
सावन देखिये आगया मचान पर है,

मक्कारों और चापलूसों से दो चार कैसे होगा,
तेरे पैर तो अभी से थकान पर है ।



Share this article :

10 comments:

  1. स्वागत है चिट्ठाजगत में।

    ReplyDelete
  2. अच्छा लिखा है आपने। यूं ही लिखते रहें, सदियों तक...
    इस दीपावली के मौके पर मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। मेरी दुआ है कि अगली दीपावली तक आपकी गजल की किताब मेरे हाथों में हो।

    ReplyDelete
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    ReplyDelete
  4. sir udte baadal ko salaam pahunche
    महलों से निकलकर झुग्गियों में फ़ैल गई,
    खुशबु ने गमलों में शब् गुजारा तो नहीं
    मैंने भी तूफ़ान झेले ,और समेटे हैं
    कहीं तेरा मेरी ओर इशारा तो नहीं
    हर सवाल हल करता है वो चुटकी में
    मगर ये बादल का खुदा हमारा तो नहीं

    ReplyDelete
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    ReplyDelete
  6. आदरणीय अग्रवाल जी,

    सादर प्रणाम!

    मेरी गज़ल पर आपकी टेप्पणी देखकर खुशी हुई। मगर आपने उसमेँ यह नहीं सुझाया कि वो पंक्तियां आपने सुधारनी चाही है या फिर यूं ही मेरे प्रोत्साहन में सब लिखा है, मगर उसमें आपने कउछ लिखा है, वो नि:संदेह काबिले-तारीफ है।
    --
    प्रकाश बादल

    ReplyDelete
  7. Bhai Prakash Badal ji aapka yah kahana ki meeter men rahana arth ki hatya karane jaisas hai sarasar galat hai. Meeter men likhana mehnat mangata hai. Ek baar koshish to kariye. Meeter men likha arth ki hatya nahin karata balki murde men jaan dalta hai.Agar aapki rachana meeter men nahin hai to use app gazal kyon kahato ho koi doosra naam de deejiye. Gazal kahana hai to gazal ka anushasan nibhana padega. Tabhi baat banegi. Jhoothi wahwahi lootane men maza nahi hai.Aasha hai aap ise swastha mansikta se lenge.
    Chandrabhan Bhardwaj

    ReplyDelete
  8. चन्द्र्भान जी,
    स्नेह के लिये शुक्रिया, अच्छा लिखने का प्रयास करूंगा।

    ReplyDelete
  9. Both of two ghazles are best.

    ReplyDelete

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Proudly powered by Blogger
Copyright © 2011. prakash badal - All Rights Reserved
Template Design by Creating Website Published by Mas Template